रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला चेस एसोसिएशन की मेजबानी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। गुरुनानक हाइयर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में चार विजयी प्रतिभागियों को स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस टूर्नामेंट में लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में आठ राउंड का खेल होगा। पहले दिन 2 राउंड खेले जाएंगे। रविवार को शाम 5 बजे से प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कुल 15 विजेताओं के बीच लगभग 25 हजार रुपये कैश प्राइजबांटा जाएगा। पहला स्थान पानेवाले विजयी प्रतिभागी को 2500 रुपए नकद और ट्रॉफी दी जाएगी। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा और सचिव नवजोत अलंग ने दी। प्रतियोगिता के सफ...