रांची, जनवरी 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रांची जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। घोषित टीम गुरुवार को जमशेदपुर के लिए रवाना होगी, जहां शुक्रवार को रांची का पहला मुकाबला लोहरदगा से होगा। जिला टीम में-विवेक कुमार, रेयान, विशाल पांडे, सुधांशु सिंह, कुमार रिषभ, रणवीर कुमार, अमन कुमार (विकेटकीपर), प्रशांत सुमन, अक्षत झा, ईशान ओम, हर्षित कुमार, आर्यन बंसल, तौहिद आयन, अमृत उरांव और मनमीत सागर हैं। कोच शब्बीर हुसैन और मैनेजर प्रणव सोनी हैं। स्टैंड बाई में-रवि राज सिंह, सुमित कुमार, समीर पांडेय, उज्ज्वल तिवारी, आर्यन कुमार सिंह, श्रवण कुमार, रक्षित प्रवीण और अदनान अली को रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...