पलामू, फरवरी 13 -- मेदिनीनगर। महाकुंभ में एक रैक भेजे जाने से बुधवार को लगातार तीसरे दिन रांची-चोपन एक्सप्रेस निरस्त रही। इससे नियमित यात्रा करने वाले यात्री की परेशानी हुई। रेल प्रबंधन के अनुसार रांची-चोपन एक्सप्रेस के लिए दो रैक का संचालन होता है। एक रैक महाकुंभ में भेज दिया गया है। इसके कारण सोमवार को अप ट्रेन निरस्त रही। ट्रेन का एक रैक उपलब्ध होने से डाउन में चोपन से रांची के लिए ट्रेन का संचालन हुआ। मंगलवार को निर्धारित रूटीन के तहत ट्रेन का संचालन बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...