पलामू, मार्च 1 -- हैदरनगर। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को एक दिन लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, हैदरनगर, जपला, सासाराम के रास्ते से चलाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, सचिव नय्यर इमाम मुख्य सदस्य अंकु सिंह राणा, सत्यम श्रीवास्तव, ऋतिक राज ने बताया कि यह ट्रेन रविवार से लेकर शुक्रवार तक हटिया यार्ड में खड़ी रहती है। इस ट्रेन के पास चार दिन का समय व्यर्थ विश्राम में जाता है। एसोसिएशन का कहना है कि लोहरदगा, डाल्टनगंज, जपला के रास्ते एक दिन ट्रेन चलाने से पलामू के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...