रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, संवाददाता। रांची क्लब में 11 जनवरी से द रोज सोसाइटी गुलाब प्रदर्शनी लगाएगी। इसमें सात वर्गों के 75 खंडों में गुलाब से जुड़ी सैकड़ों कलाकृतियों को प्रदर्शित किए जाएगा। छोटे बगानों के लिए पृथक वर्गों का प्रावधान रखा गया है। विद्यार्थियों के लिए भी गुलाब सज्जा के अलग खंड रहेंगे। व्यक्तिगत व संस्थागत गुलाब पुष्पों व गमलों में लगे गुलाब पौधों के साथ कागज, वस्त्र, कांच, चीनी मिट्टी, साड़ी, टेबल क्लॉथ पर बनी कलाकृतियां रहेंगी। वहीं गुलाब चित्र, मोम, वस्त्र व कागज से बने गुलाब शिल्प, गुलाब कशीदाकारी, गुलाब छाया चित्रों का भी प्रदर्शन रहेगा। प्रदर्शनी का अवलोकन रविवार को दोपहर 12:30 से शाम छह बजे तक कर सकेंगे। सोसाइटी के चेयरमैन गणेश मुंजाल ने बताया कि प्रदर्शनी देखने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...