रांची, नवम्बर 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के रातू रोड आर्यपुरी निवासी दिलीप अग्रवाल नामक युवक को अपराधियों ने अगवा कर लिया है। वारदात सोमवार की देर रात हुई। जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और दिलीप को घर से बुलाकर अपने साथ चार पहिया वाहन में ले गए। इसके बाद से दिलीप अग्रवाल का कुछ पता नहीं चला है। मामले में दिलीप के पिता पवन लाल अग्रवाल ने सुखदेवनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। पवन अग्रवाल ने आवेदन में कहा कि उनका पुत्र दिलीप एल्युमिनियम खिड़की-गेट लगाने का काम करता है। सोमवार की रात दस बजे स्कॉर्पियो से चार युवक पहुंचे। दरवाजा लगाने की बात कहकर उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए। गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं था। उनका पुत्र काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचा तो वे खोजबीन में जुट गए। उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया। ...