रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के चार थानेदारों को तबादला कर दिया गया है। एसएसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। रंजीत कुमार सिन्हा को हिंदपीढ़ी का नया थानेदार बनाया गया है। वहीं सुनील कुशवाहा को सुखदेवनगर थाना भेज दिया गया। इसके अलावा हंसे उरांव को टाटीसिलवे थाना प्रभारी और रवींद्र सिंह को अनगड़ा अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है। एसएसपी ने सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों को अविलंब थाना में योगदान देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...