रांची, सितम्बर 16 -- रांची। वरीय संवाददाता भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) बुधवार को देशभर के सभी हवाई अड्डों पर यात्री सेवा दिवस मनाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य यात्रियों का स्वागत करना और शानदार यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। इसके तहत यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और सेल्फी प्वाइंट्स पर तस्वीरें खिंचवाने का अवसर दिया जाएगा। रांची हवाई अड्डा पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा। टर्मिनल भवन के अंदर सुरक्षा क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। इससे यात्री शूगर और रक्तचाप आदि की निःशुल्क चिकित्सा जांच का लाभ उठा सकेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने दी। उन्होंने बताया कि झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के ल...