गोड्डा, अक्टूबर 6 -- पथरगामा थाना क्षेत्र के रांगाटॉड़ गांव में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उपेंद्र महतो (30 वर्ष), पिता भगीरथ महतो, निवासी रांगाटॉड़ के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार उपेंद्र महतो अक्सर शराब का सेवन करता था और नशे की हालत में अपना नियंत्रण खो देता था। बताया गया कि रविवार की रात भी उसने अधिक मात्रा में शराब पी थी। इसके बाद वह अपने छह वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के साथ कमरे में सोने चला गया। सुबह जब बच्चा जागा, तो उसने अपने पिता को फंदे से लटका देखा। यह दृश्य देखकर बच्चे ने घर में शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पथरगामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोह...