हापुड़, दिसम्बर 16 -- हापुड़। सर्दी के मौसम में कोहरा छाना आम बात है, लेकिन यह कोहरा रात और सुबह के समय अधिक जानलेवा साबित हो सकता है। जैसे जैसे तापमान गिरता है, वैसे वैसे सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ जाता है। कोहरे के कारण वाहन चलाते हुए साफ ना दिखाई देने के कारण छोटी सी चूक बड़े हादसे में बदल जाती है। एेसे में वाहन चालकों कोहरे में वाहन चलाते समय पूरी सतर्कता बरती चाहिए। सड़कों हादसों पर अंकुश लगाने के लिए हर साल प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जाते हैं। पिछले नवंबर माह में भी यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रति जागरूक किया था। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए थे, इसके साथ ही अधिक दुर्घटना वाले ब्लैक स्पोर्टों पर दुर्घटना रोकने के लिए कार्य करते हुए ...