गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीआरडीसी) ने रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नवीन रहेजा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए हैं। आयोग ने पुलिस उपायुक्त को जारी आदेश में कहा है कि 29 फरवरी को प्रबंध निदेशक को आयोग के समक्ष पेश किया जाए। एनसीआरडीसी के पीठासीन सदस्य बिनोय कुमार ने सेक्टर-78 स्थित रहेजा रेवांता के करीब 50 फ्लैट खरीदारों की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक 29 जनवरी को नवीन रहेजा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इससे पहले भी कई बार आदेश जारी किए गए, लेकिन अवहेलना हुई। फ्लैट खरीदारों ने 23 दिसंबर, 2021 को एनसीआरडीसी के आदेश का पालन नहीं होने पर याचिका दायर की है। लोग 10 साल से इस सोसाइटी में फ्लैट मिलने का इंतजार खरीदार...