बिहारशरीफ, जून 3 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग, एसएच 78 पर रविवार की रात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर सोमवार की रात चार बदमाशों को लूटे गये मोबाइल व घटना में इस्तेमाल की बाइक व हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये बदमाशों में हरनौत थाना क्षेत्र के नर्चवार गांव का रवि कुमार, रवि कुमार टू, पचौरा गांव का शंकर कुमार व मुकेश कुमार शामिल है। उनके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...