बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में सीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थें। सीओ ने बताया कि 26 नवंबर को शिवनंदन नगर में 135 घरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्हीं सब लोगों को बसाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जमीन चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। हरीपुर गांव में कुछ लोगों को बदले में जमीन देने तथा पुनर्वास की व्यवस्था के तहत जमीन खाली कराई गई है। इसके साथ ही सोनसा के मियां पोखर के पास लोगों के बसाने के लिए जगह को समतल करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और पुनर्वास की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...