बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुनहा गांव में बुधवार की सुबह सर्पदंश से बच्ची की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि विपिन रविदास की नौ वर्षीया पुत्र डौली कुमारी सुबह में शौच के लिए खेत में गयी थी। तभी विषैले सांप ने उसे काट लिया। घर पहुंचकर बच्ची ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए रहुई अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर घर चले आये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...