बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी हैं, रेलवे मंत्रालय ने रहुई रोड हॉल्ट पर दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13233/13234) का ठहराव की अनुमति दी हैं। जबकि, राजगीर-पटना एक्सप्रेस (03249/03250) का ठहराव बेना स्टेशन पर होने की अनुमति मिली है। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि रहुई प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि रहा है। यहां के लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे थे। चुनाव के समय लोगों से रहुई रोड हॉल्ट पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव कराने का वादा किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लोकसभा में लोगों की आवाज बनकर रहुई में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव कराने की आवाज उठायी थी। लोगों की जायज मांग पुरा कराया गया। संजय पासवान, स्वारथ पासवान, गनौरी कुमार, ज्वाला प्रसा...