बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में नदी में डूबने से महिला की मौत हो गयी। मृतका मन्नू यादव की 35 वर्षीया पत्नी शोभा देवी है। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक ने उन्हें नियमित मार्निंग वॉक करने की सलाह दी थी। सुबह में वे गांव के छठ घाट के पास टहलने गयी थी। टहलने के बाद शौच के लिए तालाब के पास गयी थी। हाथ-मुंह धोने के दौरान फिसलकर पानी में डूब गयी। काफी देर तक नहीं लौटीं तब परिजन खोजबीन करने लगें। शाम को पानी में छहला रहे शव पर लोगों की नजर पड़ी। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ललित विजय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...