बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रहुई बाजार के पास एसएच 78 के किनारे सोमवार की सुबह करंट से बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक बच्चू राम हैं। परिजनों ने बताया कि वे मवेशी चराने के लिए गौढ़ा खंधा की तरफ गये थे। खंधा में पानी जमा है। यहां ट्रांसफर्मर के पास जाते ही वे करंट की चपेट में आकर पानी में गिर गये। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि लुंजपुंज तार के कारण घटना हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...