बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- रहुई, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के सुढ़िया खंधे में बिजली करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी। पीड़ित मवेशीपालक सुनील यादव ने कहा कि वह मवेशियों को चराने के लिए खंधा में गए थे। बिजली के खंभे में खेत पटवन के लिए लगाये तार की चपेट में दोनों मवेशी आ गये और उनकी मौत हो गयी। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...