बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- फोटो : रहुई आवास-रहुई में परिवारों का भौतिक सत्यापन करते कर्मी। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सत्यापन का काम शुरू हो गया है। सर्वे किये गये परिवारों के पास जाकर कर्मी सत्यापन कर रहे हैं। जांच के दौरान आवेदन में गड़बड़ी पायी गयी तो लाभुकों की सूची में उनका नाम नहीं आएगा। सत्यापन के बाद पात्र आवेदकों की लिस्ट तैयार होगी। रहुई में इस योजना के लिए 13 हजार 12 परिवारों का सर्वे हुआ था। आवास पर्यवेक्षक राजन कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर टीम बनाकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...