लखनऊ, अगस्त 31 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पर बनी पुरानी पुलिया बहुत जर्जर हो गई है। पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त होकर लटक रही है। पुलिया का पिलर और किनारे की दीवारों पर पेड़-पौधे उग आए हैं। पिलर और किनारे की दीवारों की ईंटे दिखने लगी हैं। ग्रामीण पुलिया के गिरने की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रहीमाबाद बाजार में बनी इस पुलिया का निर्माण अंग्रेजी हुकूमत के समय हुआ था। पुलिया दोनों तरफ से जर्जर हो चुकी है। इस पुलिया से बाकीनगर, रामनगर, दौलतपुर, भटपुरवा, मवई कला, फतेहपुर, सरईया, तिलक खेड़ा, महबूब खेड़ा सहित करीब तीन दर्जन गांवों के लोग इससे गुजरकर अपने गांव को जाते हैं। बच्चों से भरी स्कूलों की बस गुजरती हैं। ग्रामीणों का कहना है पुलिया की मरम्मत जल्द नहीं कराई गई तो किसी भी समय बड़ा ह...