नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत बुधवार को जब टीम ने आगरा रोड का हाल जाना तो लोगों ने बताया कि सासनी गेट चौराहे से लेकर राधा रमण गोशाला और कल्याणपुरम मोड़ तक ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। कई लाइटें ऐसी हैं जो दिन में जलती हैं और रात में बंद रहती हैं। अंधेरे में जब सड़क पर आवारा मवेशी घूमते हैं, तो दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार आगरा रोड और आसपास कई डेयरियां संचालित हैं। ये डेयरियां दिन में मवेशियों को सड़क पर छोड़ देती हैं और शाम को लौटने के वक्त यही जानवर सड़क पर गंदगी फैलाते हुए निकलते हैं। डेयरियों का गोबर और कचरा सीधे नालों में बहा दिया जाता है, जिससे नालियां जाम हो चुकी हैं। नगर निगम ने पूर्व में शहर की सीमाओं से डेयरियों को ब...