बस्ती, दिसम्बर 9 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। वह गत 21 नवंबर को गोंडा जिले के छपिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर पर दर्शन करने गई थी। चंदौली जनपद के निवासी लड़की के पिता ने थाने में तहरीर तहरीर देकर बताया वह ठेके पर मकान बनाने का काम करता है कि और करीब दस वर्ष से परसरामपुर थानाक्षेत्र में किराए का कमरा लेकर परिवार सहित रहता है। उनके अनुसार गत 21 नवंबर को पत्नी के साथ काम पर चला गया था। शाम को लौटा तो 15 वर्षीय बेटी कमरे पर नहीं दिखी। छोटी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि दीदी उसे साथ लेकर छपिया मंदिर पर दर्शन करने गई थी। छोटी बहन को ई-रिक्शा पर बैठा कर खुद कहीं चली गई। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...