बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। पैकोलिया थानाक्षेत्र की रहने वाली एक लड़की रहस्यमय हाल में घर से लापता हो गई। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गत 18 नवंबर को उनकी बेटी घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं परसरामपुर थानाक्षेत्र में एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 21 नवंबर को उनकी बेटी को बहराइच के मटिवा का रहने वाला संदीप बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...