देवघर, जुलाई 24 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती के रहस्यमय ढंग से लापता होने की घटना सामने आई है। परिजनों द्वारा थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। काफी प्रयास के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने जसीडीह थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि युवती की किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था, जिससे आशंका और भी गहरी हो गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और युवती की तलाश के लिए तकनीकी और...