देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के जलसार मोहल्ला निवासी एक किशोर की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हो गयी। जानकारी के अनुसार किशोर की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि 15 वर्षीय किशोर की तबीयत बिगड़ने की जानकारी के कारण घरवालों को होने तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी, आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। मामला संदिग्ध मान अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की। हालांकि परिवारवालों ने ओपी में आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन देकर अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...