पीलीभीत, नवम्बर 7 -- बीसलपुर के गांव अमृता के केटेदार का पुत्र रहस्मय ढंग से गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास निवासी हरिओम शर्मा एक दुकान पर काम करता है। वह अचानक रहस्य ढंग से गायब हो गया। जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...