रामपुर, फरवरी 10 -- बिलासपुर। रहस्यमय ढंग से लापता युवक का 12 दिन बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस से उसकी खोजबीन की गुहार लगाई है। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के गांव दिबदिबा की ग्रीन पार्क कालोनी निवासी नवीन कुमार उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करते हैं। उनका 18 वर्षीय पुत्र मनोज पाण्डेय उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। कहा कि 30 जनवरी को बेटा घर से ट्यूशन के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन बारह दिन बीतने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस से बेटे को बरामद किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...