धनबाद, मई 16 -- मैथन। मैथन वासुदेव नगर में किराए के मकान में रह रहे सोनू यादव (30) नामक ठेका मजदूर की मौत रहस्यमय ढंग से हो गई। बताया जाता है कि नाइट ड्यूटी करने के बाद गुरुवार दोपहर में वह अपने अन्य साथियों के साथ सोए हुए थे। शाम को ड्यूटी जाने के लिए उठाया तो वे नहीं उठे। जिसके बाद उन्हें डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोनू एनएचएआई के निर्माण कार्य में काम कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...