उन्नाव, दिसम्बर 5 -- बांगरमऊ। मामा के यहां से अपने घर निकला किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव के रहने वाले यशपाल सिंह पुत्र विजयपाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका 13 वर्षीय भांजा अंशू 4 दिसंबर को अपने घर हरपालपुर हरदोई जा रहा था। उसके बाद नानामऊ तिराहा से परिवहन विभाग की बस से सुबह घर निकला था। मगर वह घर नहीं पहुंच सका। उसके बाद से उसका कुछ सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...