प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता के छेमीपुर धनीपुर गांव के एक घर में पांच दिन से लग रही रहस्यमयी आग ने परिवार के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। घर गृहस्थी का सारा सामान अब तक जल चुका है। रहस्यमयी आग देकर आसपास के लोग भी हैरान हैं। उक्त गांव निवासी सूर्यप्रकाश तिवारी के घर में चार अप्रैल को अचानक आग लग गई। घर के लोगों ने उसे बुझा दिया लेकिन वे आग लगने कारण नहीं समझ सके। आग से पशुशाला, घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में रखा भूसा भी जल गया। इसके बाद हर रोज आग लगने लगी। बुधवार को घर के भीतर आलमारी, बाक्स में रखे कपड़ों में आग लग गई। सूर्य प्रकाश के भतीजे रवींद्र ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस वाले आए थे तो उनके सामने भी आग लग गई। पांच दिनों में कई बार आग लगने से को भी सामान सुरक्षित नहीं बचा है। कपड़े निकालते ह...