दुमका, नवम्बर 8 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा के पत्ताबाड़ी में रस पूजा के अवसर पर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय हरि नाम संकीर्तन पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सुचित्रा माइती के कीर्तनिया मंडली द्वारा प्रस्तुत किया गया। कीर्तन मे रास पूजा की महत्व पर प्रकाश डालते हुए दो दिवसीय हरि नाम संकीर्तन कथा कर लोगों के बीच श्री कृष्ण लीला, बाल लीला एवं कृष्ण की जीवनी पर संपूर्ण प्रकाश डालते हुए लोगों को भक्ति भाव मे ओत प्रोत कर दिया। इस मौके पर आज ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया। आज दोपहर कुंजविलास पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के कीर्तनिया अमृता चक्रवर्ती के कीर्तनिया मंडली द्वारा प्रस्तुत किया गया कुंज विलास के पश्चात धुलाट के बाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे पत्ताबाड़ी, इंद्रबनी, पहरुडीह, लांगो पहाड़ी, बरमसिया, कुश पहाड़ी आदि...