प्रयागराज, जून 27 -- जीरो रोड स्थित हाटकेश्वर नाथ मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए भक्त आतुर दिखाई दिए। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंदिर में भगवान का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। जैसे ही श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त व अन्य पदाधिकारियों ने 12 फीट चौड़ा, 18 फीट ऊंचा व 16 पहियों वाले नंदी घोष रथ पर भगवान को विराजित कर यात्रा का शुभारंभ किया, वैसे ही उपस्थित भक्तों ने रथ की रस्सी खींचने के लिए हाथ बढ़ाया तो जय जगन्नाथ, जय जगन्नाथ का उद्घोष गूंजने लगा। भक्ति का ऐसा भाव मंदिर से अग्रसेन चौराहा, चमेली बाई धर्मशाला, जानसेनगंज, घंटाघर, लोकनाथ, रामभवन, हटिया पुलिस बूथ, बांस मंडी, बलुआघाट से होते हुए काशीराज नगर स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर तक दिखाई दिया। मंदिर ...