मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में सोमवार की सुबह बृजमोहन कुमार की पत्नी रानी कुमारी (22) का घर में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला। उसकी शादी पिछले वर्ष हुई थी। सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। बृजमोहन कुमार बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर बृजमोहन के माता-पिता और पत्नी रहती थी। मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत जमहरुआ निवासी सोगारथ महतो एवं उनकी पत्नी कलवा देवी ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...