नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यूपी में कांवड़ शिविरों में इस बार रसोई में काम करने वाले स्टाफ को पहचान पत्र देने और बाहरी लोगों का रसोई तक प्रवेश रोकने की व्यवस्था की जाएगी। शिविर में अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आदेश दिया गया है। मेरठ पुलिस लाइन में रविवार सुबह हुई पुलिस-प्रशासन और शिविर संचालकों के बीच मीटिंग में यह आदेश जारी किया गया। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की गई। किसी भी आपात स्थिति में संबंधित लिंक अफसर से संपर्क करने को कहा गया है। वहीं, यह भी आदेश दिया गया कि हर अफसर अपने फोन पर 24 घंटे मौजूद रहेगा और कांवड़ संबंधित किसी भी कॉल को लेकर तुरंत कार्रवाई शुरू कराएगा। साथ ही कांवड़ के दौरान 10 फीट से ज्यादा ऊंचे डीजे लगाने पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है। कांवड़ यात्रा-2025 को सु...