उन्नाव, नवम्बर 25 -- शुक्लागंज। गांधीनगर मोहल्ला मंगलवार सुबह चीखों से थर्रा उठा। रसोई में गैस लीकेज से लगी आग में झुलस रही महिला फोन पर अपनी बहन से तड़पते हुए बार-बार बस इतना कह सकी 'बहन- मैं जल रही हूं..' तभी सिलेंडर धमाके के साथ फटा और घर का दरवाजा धुएं से भर गया। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने उसकी जिंदगी निगल ली। गांधीनगर मोहल्ले की रहने वाली रमा बाजपेई के मकान में सुभाष गुप्ता अपनी पत्नी खुशबू गुप्ता (37) और बेटी शगुन (13) के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह सुभाष बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकल गए। इसके बाद सीताराम कॉलोनी स्थित अपनी डिस्पोजल की दुकान खोली। हादसे के समय वह घर पर नहीं थे, तभी खुशबू ने पोनी रोड झंडा चौराहा में रहने वाली बहन एकता गुप्ता को फोन मिलाया और किचन में खाना बनाने लगी। इस दौरान लीकेज घरेलू सिलेंडर में आग लग ...