सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंडल कारा का गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल विभिन्न वार्डों में जाकर उपलब्ध सुविधाओं एवं कैदियों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान कैदियों से भोजन के गुणवत्ता पर व्यक्तिगत पूछताछ की। इसके अलावा जेल के अस्पताल, रसोई घर आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई घर के साफ सफाई को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से दिए जाने वाले मुक्त कानूनी सहायता की भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर एवं अधिकार मित्र तथा जेल विजिटिंग वकील सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...