पाकुड़, जनवरी 30 -- महेशपुर। एसं प्रखंड के गढ़बाड़ी उच्च विद्यालय के रसोई घर से बीते 28 जनवरी की रात अज्ञात चोरों के द्वारा रसोई घर का ताला को तोड़कर मध्यान भोजन बनाने का बर्तन चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर विद्यालय की शिक्षिका रोमा कुमारी ने गुरुवार को थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। घटना को लेकर विद्यालय की संयोजिका तमाली माल ने बताई कि 29 जनवरी की सुबह जब वह मध्यान भोजन बनाने के लिए विद्यालय पहुंची तो देखा कि रसोई घर का ताला टूटा हुआ है। रसोई घर खोलने पर देखा गया कि मध्यान भोजन बनाने का चार पीस बड़ा डेकची, एक पीस थाली, एक पीस कढ़ाई एवं एक पीस चम्मच गायब है। इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षिका एवं प्रबंधन समिति को दी गई। सामान चोरी मामले में पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...