मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- कुढ़नी। थाना क्षेत्र के केशोपुर में रसोई गैस सिलेंडर की चोरी करते ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया। उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित ऑटो चालक है। इससे पहले भी वह कई सिलेंडर की चोरी कर चुका है। स्थानीय लोगों की पहल पर आरोपित को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इधर, कुढ़नी प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...