कौशाम्बी, अप्रैल 17 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार देर शाम कौशाम्बी ब्लॉक के म्योहर गांव के मजरा इच्छू का पूरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओं के कमरों में जाकर अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ाया। इसके अलावा रसोई की सफाई व्यवस्था चकाचक मिलने पर उन्होंने रसोइया को वेरी गुड कहकर शाबासी दी। निरीक्षण के दौरान बबिता त्रिपाठी फुल टाइम टीचर अवकाश पर थी। इनके अतिरिक्त शीला देवी वार्डेन, अनीता देवी, पार्ट टाइम टीचर तीनों रसोइयां, राजकुमार, चौकीदार सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय बच्चे रात्रि का भोजन कर चुके थे। विद्यालय में नामांकित 100 के सापेक्ष 65 बालिकाएं उपस्थित पायी गयीं। भोजन की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से किचेन का निरीक्षण किया तो साफ-सफाई के बारे में रसोइयों से बात...