नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा। सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी के फ्लैट की रसोई की चिमनी में बुधवार सुबह आग लग गई। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने पर अलार्म न बजने से लोगों में रोष है। सोसाइटी के सीनियर सिटीजस वेलफेयर एसोसिएश्यान के अध्यक्ष एसएस राघव ने बताया कि सोसाइटी की 15वीं मंजिल स्थित फ्लैट में अमितेश रहते हैं। उनकी रसोई में सुबह खाना बनाते समय अचानक चिमनी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी रसोई में फैल गई। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद फायर अलार्म नहीं बजा। इससे टावर के लोगों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...