गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला। झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका की जिला अध्यक्ष देवकी देवी ने डीसी प्रेरणा दीक्षित, शिक्षा विभाग और अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रसोईया बकाया मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की है। ज्ञापन में देवकी देवी ने कहा कि यदि 60 वर्ष पूरा करने वाले रसोईया की बहु-बेटी को विद्यालय के रसोई में नहीं रखा जाता और बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया,तो मजबूर होकर रसोईया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर उतरने को विवश होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले की पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...