लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स रसोईया यूनियन का द्वितीय जिला सम्मेलन रविवार को गढ़ी बिशनपुर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत कामरेड अजित कुमार की अध्यक्षता में की गई। पहलगाम में शहीद हुए लोगों, पाकिस्तान के साथ मुठभेड़ में शहीद सैनिकों और जिले की मृत रसोइयों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। सम्मेलन का उद्घाटन यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड व्यास प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने रसोइयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र और राज्य सरकारों ने रसोइयों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। उन्होंने नीतीश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि रसोइयों को सम्मान जनक राशि देने की बात केवल जुमला बन कर रह गई है। जिला संरक्षक रंजीत कुमार अज...