बगहा, अगस्त 11 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि । सरकार के द्वारा रसोइयों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा पर रसोइयों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है। रसोईया का मानदेय भुगतान कम से कम दस हजार रुपए दिए जाने की मांग की साथ उनका सेवा विस्तार 10 माह के बजाय 12 माह करने की मांग की रणनीति बैठक में बनायी गयी है। वहीं अन्य सरकारी कर्मी के सम्मान सुविधाओं की मांग भी की है। इसको लेकर रविवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ बगहा इकाई की एक विशेष बैठक नगर के बगहा दो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली में हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुराधा देवी ने की। जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष जयकिशोर साह ने किया । बैठक में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के रसोईया ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयकिशोर साह ने कहा कि केन्द्र व राज्य स...