हजारीबाग, जुलाई 26 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। इरादा बुलंद हो और कुछ बेहतर कर गुजरने का संकल्प हो तो मंजिल दूर नहीं होता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक रसोईया के बेटे राजेश रजक ने। उसने जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर बरकट्ठा का नाम रौशन किया है। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र केंदुआ के लालोडीह निवासी राजेश रजक के सिर से पिता का साया 2017 में उठ गया। मां जानकी देवी तुर्कबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोईया का काम करती है। लोगों के मुताबिक राजेश ने तुर्कबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ली। वहीं प्रोजेक्ट हाई स्कूल गैड़ा से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद हजारीबाग में रहकर ट्यूशन पढ़ाकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। मां जानकी देवी भावुक होते हुए कहा कि मेरा बेटा बचपन से मेहनती और संघर्षशील रहा है। उस की मेहनत और संघर्ष ने ...