बगहा, अगस्त 5 -- बेतिया। नगर के बलिराम भवन में सोमवार की दोपहर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (एटक) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रसोइया संघ की जिला सचिव बीना देवी ने कहा कि चुनाव आते ही सरकार ने पहले मिलने वाले 1650 रुपए के मानदेय को बढ़ाकर 3300 रुपए कर दिया गया है, लेकिन यह सिर्फ एक चुनावी लॉलीपॉप है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि रसोइयों को दस हजार प्रतिमाह मानदेय और 12 महीनों का नियमित भुगतान किया जाए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...