उन्नाव, दिसम्बर 15 -- गंजमुरादाबाद। मानव उत्थान सेवा समित संगठन ने रसोइयों के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत मानदेय को बढ़ाने को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा। संगठन की अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ पहुंच पत्र देकर कहा कि कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की मजदूरी 2000 प्रति माह दी जा रही है, जो न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के विरुद्ध है। नियमानुसार उन्हें 10,000 प्रतिमाह मजदूरी मिलनी चाहिए। साथ ही उन्हें फंड बोनस की भी व्यवस्था करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...