बोकारो, जुलाई 21 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र अंगवाली एवं चलकरी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत रसोईया सह सहायिका का एक दिवसीय गैर आवासीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण (आरटी) दिया गया। चलकरी स्थित उउवि में संकुल अंतर्गत 14 विद्यालयों के कुल 24 रसोईया/सहायिका थे। प्रशिक्षण सोनी देवी व सुशीला देवी द्वारा दिया गया। सीआरपी अमरीश नारायण, अध्यक्ष परमेश्वर नायक, सहायक अध्यापक मिलन कुमार मंडल आदि थे। अंगवाली राजकीय मवि में संकुल के 13 विद्यालयों की कुल 25 रसोईया एवं सहायिका मौजूद थी। रेखा देवी व अनिता देवी ने प्रशिक्षण दिया। सीआरपी आनंद प्रजापति की उपस्थिति में सहायक प्राध्यापक यमुना प्रसाद कपरदार, माधो नायक, राजेंद्र कपरदार आदि सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...