मुजफ्फरपुर, मई 18 -- पारू। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय मध्यान भोजन फ्रंट के तत्वाधान में रसोइयों की बैठक हुई। संगठन के प्रदेश सचिव मो. शकील ने कहा कि सरकार से बार-बार रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। यदि मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई तो प्रदेश के बीआरसी पर सरकार का पुतला दहन किया जायेगा। इस मौके पर रीना देवी, आशा देवी, कामेश्वर साह, राजकिशोर ठाकुर, संगठन के जिलाध्यक्ष अजोधीलाल साह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...