लखीमपुरखीरी, मई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। रसोइया जन कल्याण समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग की है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को फरवरी से तीन माह का बकाया मानदेय शीघ्र खातों में भेजा जाय, बेहजम ब्लाक के उच्च प्राथमिक स्कूल प्रतापपुर में कार्यरत रसोइया मीरा देवी का नवम्बर, 2023 से अब तक 18 माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। जिले के सभी विद्यालयों में रसोइयों को एप्रन, ग्लब्स व कैप उपलब्ध कराया जाए, मध्यान्ह भोजन नियमित-अनिवार्य रूप से गैस चूल्हे पर ही बनवाने के दिशा निर्देश जारी किया जाए, मिड्डे मील बनकर बच्चों को खिलाने, किचन व बर्तनों की साफ-सफाई के बाद रसोइयों को विद्यालय बन्द होने तक न रोकने का लिखित आदेश जारी किया जाए। विद्यालय के फील्ड परिसर में झाडू लगाना, घास छिल...