गढ़वा, अगस्त 9 -- रंका। अनुमंडल क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय पोखरिया चटकमान स्कूल में एकमात्र शिक्षक हैं। उनके किसी काम से बाहर जाने से पढ़ाई बाधित हो जाती है। शुक्रवार को भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। शिक्षक के नहीं रहने से बच्चे स्कूल परिसर में घास साफ करते नजर आए। विद्यालय की रसोइया ममता देवी स्कूल संभाल रही थी। उसने बताया कि शिक्षक रंका बाजार किसी काम से गए हैं। उसने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बच्चे सफाई कर रहे हैं। एक शिक्षक होने के कारण उन्हें सब काम देखना पड़ता है। स्कूल में एक और शिक्षक की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...